Desi Patrakar

Today Bharat Band Big Braking New : किसानों द्वारा भारत बंद का ऐलान किया गया है, Bharat Band पर क्या – क्या बंद रहेगा, स्कूल, कॉलेज, बैंक पेट्रोल पंम्प

Bharat Band Big Braking New – आज 16 फरवरी को Bharat Band की घोषणा कर दी गई है। भारत बंद के बाद क्या – क्या बंद रहेगा, कॉलेज, बैंक, पेट्रोल पम्प और स्कूल जानेगें पूरी जानकारी। आज भारत बंद की घोषणा कर दी गई है, जैसा की आप लोगों को पता हैं कि किसान आंदोलन चल रहा है। किसानों ने दिल्ली के लिए मार्च कर दिया है। जिस कारण से ही भारत बंद का ऐलान किया गया है। इस Bharat Band में क्या – क्या बंद रहेगा। और इसका असर आपको कहां – कहां ज्यादा देखने को मिलेगा। और इसका प्रभाव देश पर कैसा पडेगा। क्योंकि इस प्रकार स्थिति में महंगाई काफी तेजी से बढ़ने लगती है। लोगों को कई प्रकार की समस्या का भी सामना करना पड़ता है। आज इस Bharat Band पर किन क्षेत्रों पर इसका असर ज्यादा देखने को मिलेगा।

Bharat Band Big Braking News
Bharat Band Big Braking News

Bharat Band Big Braking New

आपको बता दें कि किसानों ने अपनी मांगों को लेकर किसान आंदोलन शुरू किया है। जिसके बाद अब आज 16 फरवरी को भारत बंद का ऐलान किया है। जिसमें ग्रामीण भारत बंद रहेगा, अगर आप आज कहीं बाहर जाने वाले हैं तो आपको घर से निकलने से पहले यह पता होना बहुत ही जरूरी है। भारत बंद को लेकर राकेश तिकैत ने बताई है पूरी रणनीति कि इसका असर किन – किन चीजों पर देखने को मिलेगा। इस बार के आंदोलन में रोडवेज बसों के कर्मचारी ड्राइवर भी आंदोलन में सामिल होंगे। तो जाहिर सी बात है कि चक्का जाम होने वाला है। जिससे फल, सब्जी और दूध की सप्लाई पूरी तरह से रूक जाएगी। जिससे महंगाई बढ़ जाएगी। अभी ही इसका असर आसमान में भी पड़ रहा है। चक्का जाम होने और हाईवे बंद होने की वजह से लोग हवाई जहाज से सफर कर रहे हैं। इसके वजह से हवाई सफर में चार गुना बढ़ोतरी कर दी, एयरलाइंस कंपनियां इसका भरपूर फायदा उठा रही है।

Bharat Band पर क्या – क्या बंद रहेगा

आज के दिन शुक्रवार को बंक खुलेंगें या नहीं तो आपको बता दें कि आज के दिन बैंक खुलेंगें। भारतीय रिजर्व बैंक की मैट्रिक्स में इसकी जानकारी दी गई है। इसके साथ ही एम्बुलेंस हॉस्पिटल, मेडिकल शॉप और स्कूल जैसी आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी। पंजाब हरियाण में इंटनेट सेवाएं पूरी तरह से निलंम्बित कर दी गई है। हाईवे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। भारत बंद का असर सबसे ज्यादा पंजाब हरियाणा और किसान आंदोलन वाले राज्यों में देखने को मिलेगा। इसी के साथ भारत बंद की खबर के साथ ऑटो रिक्शा, टैक्सी व बस ट्रांसपोर्टर यूनियनों द्वारा भी बड़ा ऐलान किया गया है। यह भी सरकार के खिलाफ विरोध करेगें। जो कि हालही में हिट – रन का कानूल लाया था, तो इसके विरोध में पंजाब के यह सभी संगठन सरकार के खिलाफ और किसान आंदोलन के समर्थन में उतर आए हैं।

Bharat Band पर किन – किन चीजों में असर देखने को मिलेगा

किसानों प्रवक्ता राकेश तिकैत ने बताया कि हमने ग्रामीण भारत बंद करने का ऐलान किया है। इस वक्त किसान अपने खेतों पर नहीं जाएंगें। इसके साथ ही मदजूर, किसान और ड्राइवर कोई भी अपने काम में न जाएं। इससे एक संदेश जाएगा और उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन नए आदर्शों के साथ नए तरीके से हो रहा है। राकेश तिकैत बोले कि हाईवे बंद नहीं होंगें, और 17 फरवरी को मासिक पंचायत सिसौली में बैठक होगी और वहीं नई रणनीती बनाई जाएगी।

ग्रामीण भारत बंद के लिए, सभी कृषि गतिविधियों और ग्रामीण भारत बंद पर मनरेगा और ग्रामीण कामों के लिए गांव बंद रहेंगे। इसके साथ गांवों से जो सब्जी, फल, आनाज और दूसरी फसलों का व्यापार पूरी तरह से रोक दी जाएगी। किसान नेता ने कहा गांव की दुकानें, अनाज, मंडी, सब्जी बाजार, सरकारी और गैर सरकारी, कार्यालय, ग्रामीण औद्योगिक और सर्विस सेक्टर जे जुड़े प्रतिष्ठान, साथ ही प्राइवेट सेक्टर के अद्यमों को बंद करने का आग्रह किया गया है। हड़ताल के दौरान गांवों के पड़ोसी कस्बों में दुकानें और व्यवसाय पूरी तरह से बंद रहेंगें।

Exit mobile version