Driving Licence New Rule – ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले लोगों के लिए के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ गई है। जिसमें एक या दो नहीं बल्की ड्राइविंग लाइसेंस के नियमों में तीन बड़े बदलाव किए जाएंगें। 1 अगस्त 2024 से ड्राइविंग लाइसेंस के नियमों को बदल दिया जाएगा। जिससे अब लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में बहुत ही आसानी होगी। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब आपको RTO के चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं होगी। अब बहुत ही आसानी से आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा पाएंगें। क्योंकि 1 अगस्त से ही राज्य मार्ग मंत्रालय कि ओर से नियमों में परिवर्तन कर दिए जाएंगें।

Driving Licence New Rules 2024
आपको बता दें कि देश के सड़क परिवाहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने भारत में ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के लिए नए नियमों का ऐलान किया है। 1 अगस्त से ही नए नियमों में बदलाव कर दिया जाएगा। जिसमें लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में और भी ज्यादा सहूलियत होगी। ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों के पास अपने नजदीकी केंद्र पर ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट देने का ऑप्शन होगा। अब आप किसी भी ड्राइविंग स्कूल पर भी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट दे पाएंगें। इसके लिए सरकार नें प्राइवेट ड्राइविंग स्कूल के लिए भी नए नियम निर्धारित किए हैं। जो आपको बता होना बहुत ही जरूरी है। इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लगवे वाली फीस और चार्जेस में भी बदलाव किया गया है।
Aadhar Card New Rule : आधार कार्ड को लेकर 5 बड़े बदलाव, बिना आधार कार्ड के भी कर सकते हैं यह काम
परिवाहन और ड्राइविंग लाइसेंस से जुडे़ नए नियमों के अनुसार किसे कितना जुर्माना देना पड़ेगा, इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं। सबसे पहले लर्निंग लाइसेंस फॉर्म -3 के आवेदन के लिए 150 रूपये फीस देना जरूरी है। लर्निंग लाइसेंस टेस्ट की लेट फीस 50 रूपये होगी। ड्राइविंग टेस्ट की फीस 300 रूपये होगी। और ड्राइविंग लाइसेंस की फीस 200 रूपये होगी। अगर आपको इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट फीस 1000 रूपये होगी। लाइसेंस में किसी और व्हीकल को एड कराने पर 500 रूपये फीस भुगतान करनी होगी। ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने पर 200 रूपये फीस देनी होगी। ड्राइविंग लाइसेंस में एड्रेस बदलवाने पर 200 रूपये फीस देनी होगी।
Important Rules of Driving Licence
प्राइवेट ड्राइविंग स्कूल के लिए नए नियम अनुसार ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के पास कम से कम 1 एकड़ भूमि होनी चाहिए। 4 व्हीलर ट्रेनिंग के लिए 2 एकड़ जमीन होनी जरूरी है। इन सभी ड्राइविंग स्कूल में टेस्टिंग के लिए सभी जरूरी मापदंड अपनाए जाने चाहिए। ट्रेनर्स के बात करें तो उनके पास हाई स्कूल डिप्लोमा, या कम से कम 5 साल का ड्राइविंग एक्सपीरियंस और बायोमीट्रिक व आईटी सिस्टम की जानकारी होनी चाहिए। लाइट मोटर व्हीकल्स (LMV) के लिए 4 हप्तों में 29 घंटे की ट्रेनिंग जरूरी है। जिसमें 8 घंटे की थियरी और 21 घंटे की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग होनी चाहिए। हैवी मोटर व्हीकल्स (HMV) 6 हप्तों में 38 घंटे की ट्रेनिंग होनी जरूरी है जिसमें से 8 घंटे थियरी और 31 घंटे प्रैक्टिकल ट्रेनिंग अनिवार्य है।
नए नियम के तहत किसे कितना जुर्माना भरना पड़ सकता है, तो अगर आप तेज स्पीड पर कार चलाते हैं तो ओवर स्पीडिंग के लिए 1 हजार से 2 हजार रूपये जुर्माना देना पड़ेगा। नाबालिक द्वारा गाड़ी चलाने पर 25 हजार रूपये तक जुर्माना भरना पड़ेगा। बिना लाइसेंस कार चलाने पर 500 रूपये का जुर्माना देना पड़ेगा। हेलमेट न लगाने पर 100 रूपये का जुर्माना लगेगा। सीट बेल्ट ना लगाने पर 100 रूपये का जुर्माना भरना पड़ेगा। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का तरीका पहले की तरह ही रहेगा। आप चाहें तो ऑनलाइन (parivahan.gov.in) या फिर ऑफलाइन जाकर आवेदन कर सकते हैं।