Desi Patrakar

Kisan Good News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान, किसानों की आय होगी दूगनी

Kisan Good News : प्रधानमंत्री मोदी नेआज किसान भाइयों को बड़ा तोहफा दिया है, और किसानों के लिए क्या नई चीज लॉन्च की है। पीएम मोदी नेउच्च क्वालिटी केफसलों के 109 किस्में जारी किए हैं इन फसलों से जलवायु में परिवर्तन होगा जिससे किसान भाइयों को बड़ा फायदा होगा। Kisan Good News जिससे की आमदनी बढ़ेगी, दरअसल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में यह 109 उच्च क्वालिटी के फसलों की किस्में जारी की है जो मौसम के अनुकूल है। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान देश के वैज्ञानिकों से बातचीत की पूरे कार्यक्रम का उद्देश्य उत्पादकता और किसनो की आय को बढ़ाना है।

Kisan Good News
Kisan Good News

Kisan Good News

जैसा कि आपको पता है कि काफी समय से यह बात की जा रही थी कि किसानों की आय को बढ़ाया जाएगा। किसानों की आय को दोगुनी की जाएगी। लेकिन अभी तक किसानों की आए दुगनी हुई नहीं, लेकिन प्रयास जारी है आज किसानों के साथ पीएम मोदी बातचीत करते हुए 109 किस्म की फैसले जारी की इन किस्मों को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने विकसित किया है। यह बहुत महत्वपूर्ण बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने 109 किस्म के बीज जारी किए और कहा लोग जैविक फूड की ओर बढ़ रहे हैं। यह कल 61 फसल से संबंधित है जिनमें से 34 खेतों में लगाई जाएगी और 27 बागवानी की फैसले हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के पूसा परिसर में तीन प्रौद्योगिकी कृषि भूखंडों पर बीजों को पेश किया है। और इस मौके पर प्रधानमंत्री ने किसानों और वैज्ञानिकों के साथ बातचीत की। यह जो कृषि और बागवानी फैसले हैं, जनमें जारी की जाने वाली 61 फसलों की 109 किस्म में 34 खेत की फसल और 27 बागवानी की फैसले शामिल है।

Kisan Good News 109 फसल की किस्में जारी

खेत की फसलों में बाजरा, तिलहन, गाना, कपास, फाइबर और अन्य संभावित फसलों सहित विभिन्न अनाज के बीच जारी किए गए है। वहीं बागवानी वाली फसलों में सब्जियां, बागानों, कंद फसलों मसाले फूलों और औषधीय फसलों की विभिन्न किस्म भी शामिल है। आपको पता होगा कि इस बार भी बजट के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने PM Pranam Yojana लागू की गई है।  जो की हरित क्रांति को बढ़ावा देगी। किसानों को अच्छा लाभ मिल सके, किसनों की मांगे इतनी नहीं इससे और भी ज्यादा है क्योंकि किसानों को इससे अभी इतना फायदा नहीं मिल पा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि हम लोग जैविक फूड की ओर बढ़ रहे हैं। लेकिन शरद पवार का दावा है किआत्महत्याएं दुगनी हुई है ना कि किसानों की आय दुगनी हुई है। एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार की मांग है कि राज्यों में सरकार बदली जाए और ऐसी सरकार बनाई जाए जो किसने युवाओं और महिलाओं के हितों की रक्षा करें।

Weather News : मौसम विभाग की बड़ी खबर गांव डूबे, 14,000 ने घर छोड़ा 5 लाख फसें और 16 राज्यों में बड़ा अलर्ट

देश के किसानों की मांगें

आज भी किसान संगठनों की मांगे हैं सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बने। डॉक्टर स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट के हिसाब से कीमत तय हो, किसानों, खेत के मजदूरों को कर्ज और पेंशन दी जाए। भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 दोबारा लागू किया जाए, मुक्त व्यापार समझौते पर रोक लगाई जाए। लखीमपुर खीरीकांड के दोषियों को सजा दी जाए। इसके साथ किसान आंदोलन में अमृत किसानों के परिवारों को मुआवजा और सरकारी नौकरी मिले। विद्युत संशोधन विधेयक 2020 को रद्द किया जाए। मनरेगा में हर साल 200 दिन का काम ₹700 दिहाड़ी दी जाए। नकली बीज कीटनाशक दवाइयां व खाद वाली कंपनियों पर काला कानून बनाया जाए। मिर्च हल्दी एवं अन्य मसाले के लिए राष्ट्रीय आयोग का गठन किया जाए। संविधान की पांच सूची को लागू कर आदिवासियों की जमीन की लूट बंद की जाए। यह किसान संगठन की प्रमुख मांगे हैं। जो पूरी की जाए जिसके लिए किसान हर जगह आंदोलन करते हैं परेशान होते हैं उनकी सारी परेशानी सरकार दूर करें किसानों को हो रहे परेशानी से सरकार बाहर निकाले और किसानों को सारी सुविधाएं प्रदान करें।

Exit mobile version