Physical Address

304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124

March New Rule

March New Rule : मार्च में 10 नए नियम लागू होगें, 31 मार्च से पहले यह सभी काम निपटा लें

March New Rule – 1 मार्च से देशभर में 10 नए नियम लागू होंगें, जो आप सभी को पता होना बहुत ही जरूरी है। इस महीने के शुरू होने पर कई चीजों की कीमतों में भी असर देखने को मिलेगा। राशन कार्ड को लेकर भी एक मार्च से March New Rule में बदलाव देखने को मिलेगा। इसी के साथ एक मार्च से Traffic Rule को लेकर भी नियम में बलादव देखने को मिलेगा। बैंक खाता धारकों के लिए, एलपीजी गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं और पेट्रोल डीजल की कीमतों में भी असर देखने को मिलेगा। और साथ ही कुछ ऐसे नियम हैं जिनके तहत आपको अपने काम 31 मार्च तक निपटा लेना है।

March New Rule
March New Rule

March New Rule

PeyTM Service बंद  

15 मार्च के बाद से Paytm का फास्टैग काम करना बंद कर देगा। अगर आप भी अभी पेटीएम फास्टैग का उपयोग कर रहे हैं। तो अपना फास्टैग का बैलेंस ट्रॉस्फर कर लें और अपने फास्टैग को दूसरे मर्चेंट में पोर्ट करा लें। RBI के द्वारा दिए गए सुझाव अनुसार असुविधा से बचने के लिए 15 मार्च, 2024 से पहले किसी अन्य बैंक द्वारा जारी किए गया फास्टैग खरीद लें। आपको अपने पेटीएम में ही फास्टैग को Deactivate करने का ऑपशन दिया गया है। और भी किसी तहर के सहायता के लिए आप पेटीएम के हेल्प लाइन नंबर 1800-120-4210 संपर्क कर सकते हैं।

Petrol Diesel 

Petrol Diesel को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आ रही है। जिसमें पेट्रोल 11 रूपये और डीजल 6 रूपये तक सस्ता हो सकता है। मार्च महीने में सरकार इसके लिए ऐलान भी कर सकती है। क्योंकि ICRA की ताजा रिपोर्ट में बताया गया है। कि बढ़े हुए मार्जिन्स से पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती हो सकती है। अभी हमारे देश की पेट्रोलियम कंपनियां अच्छे खासे मुनाफे में चल रहे हैं। और वे अपने बढ़े हुए मार्जिन से पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती कर सकती है। कच्चे तेल की कीमतें भी अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में काफी कम चल रही है। भारतीय तेल कंपनियां लगातार मुनाफा कमा रही है।

March New Rule GST

1 मार्च से GST के नियमों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। ई-वे बिल जनरेट करने के लिए ये चीज जरूरी होगा। GST के नियमों के अनुसार 50,000 रूपये से अधिक मूल्य के सामान को एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच ले जाने के लिए कारोबारियों को ई-वे बिल की आवेश्यकता पड़ती है। अब ऐसे में इस बिल को बिना ई- चालान के नहीं जेनरेट किया जा सकेगा। यह नया नियम 1 मार्च, 2024 से लागू हो जाएगा।

Sarkari Yojana

छत्तीसगढ़ सरकार 1 मार्च से महतारी वंदन योजना शुरू करने जा रही है। अब 1 मार्च से छत्तीसगढ़ की सभी महीलाओं को हर महीने एक हजार रूपये सरकार की ओर से दिया जाएगा। यानि सालाना 12,000 हजार रूपये महीलाओं को मिलेगा।

IPL 2024 League

IPL 2024 का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है, 22 मार्च से IPL टूर्नामेंट शुरू होगा। IPL 2024 के 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया जा चुका है। जिसमें 22 मार्च को CSK vs RCB के बीच ओपनिंग मुकाबला खेला जाएगा। इसके साथ ही 17 दिन में 4 डबल हेडर होंगे।

March New Rule Ration Card 

राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर एक मार्च से लागू होंगें नए नियम, पंजाब में राशन कार्ड धारकों के लिए राहत की खबर है। आमतौर पर ऱाशन कार्ड धारकों द्वारा मिलने वाले राशन को कम तोलने की शिकायतें की जाती है। लेकिन अब राशन कार्ड धारकों को यह शिकायते नहीं करनी पड़ेगी। क्योंकि अब डीपुओं पर ई-पॉश मशीने लगाई जाएगी।

Banking News 

बैंकिंग न्युज – बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। बैंक ने कार लोन की ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने कार लोन की दरों में 0.65 फीसदी की कटौती कर दी है। इसके बाद अब 9.4 फीसदी से घटकर 8.75 फीसदी पर आ गई है। बैंक का कहना है कि यह एक सीमित समय के लिए ऑफर है, सस्ते कार लोन का फायदा 31 मार्च तक उठा सकते हैं।

LPG Gas Cylinder 

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भी इसी महीने कटौती देखने को मिल सकती है। हालही में मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात गैस इंडस्ट्रियल गैस कीमतों में कटौती का ऐलान कर सकती है। क्योंकि अभी नेचुराल गैस की कीमतों में 24 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है।

Wheat MSP Price

उत्तर प्रदेश के क्रय केंद्रों में एक मार्च से किसानों के गेहूं की खरीद शुरू होगी। इस बार सरकार ने गेहूं के दाम 150 रूपये प्रति कुंतल MSP के रेट बढ़ा दिए हैं। पिछले साल गेहूं के दाम 2125 रूपये प्रति कुंतल था। MSP में बढ़ोतरी के बाद अब 2275 रूपये प्रति कुंतल निर्धारित कर दिया है। इससे किसानों को काफी लाभ होगा।

Labor Movement  

पंजाब में 11 मार्च को ट्रेनों का चक्का जाम होगा। क्योंकि केंद्र और पंजाब सरकार के खिलाफ मजदूर यूनियन ने ऐलान किया है। और पैदल यात्रा भी निकालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *