Desi Patrakar

Paytm Latest News Update : पेटीएम यूजर्स के लिए बुरी खबर, अब पेटीएम की फास्टैग सर्विस का नहीं कर पाएंगे उपयोग

Paytm Latest News Update – RBI के बापंदियों के बाद Paytm पर दो बड़े अपड़ेट निकलकर सामने आ रहे हैं। जोकि 2 करोड़ पेटीएम ग्राहकों के लिए बहुत ही बुरी खबर है। क्योंकि अब मुश्किलें बढ़ने वाली है, क्योंकि फास्टैग के लिए वैलिड नहीं रहा पेटीएम, NHAI (National Highways Authority Of India) ने ऑथराइज्ड बैंकों की लिस्ट से पेटीएम का नाम हटा दिया है। अगर सीधे शब्दों में कहा जाए तो, अब आप पेटीएम से फास्टैग में रिचार्ज नहीं कर पाएंगें। और न ही पेटीएम नया फास्टैग जारी कर सकता है। NHAI के फैसले से लगभग 2 करोड़ यूजर्स को बड़ा झटका लगा है।

Paytm Latest News Update
Paytm Latest News Update

Paytm Latest News Update

आपको बता दें कि अगर आप भी एक पेटीएम यूजर्स हैं तो आपको दूसरी कंपनी से फास्टैग लेना पड़ेगा। क्योंकि NAHI द्वारा बैंकों की एक लिस्ट जारी की गई है। जिसमें पेटीएम का नाम नहीं है, यानी ‘पेटीएम’ Paytm को ऑथराइज्ड बैंकों की सूची से हटा दिया गया है। NAHI की ही एक कंपनी है, IHMCL (Indian Highway Management Company Limited) जिसकी तरफ से बैंकों की एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें पेटीएम का नाम नहीं है।

IHMCL ने जारी की फास्टैग के लिए बैंकों की नई लिस्ट

Paytm Service Off 29 February 

अब यह 32 बैंकों की लिस्ट जारी करते हुए IHMCL ने ट्यूटर में एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि आज से ही आप इन ऑथराइज्ड बैंकों से ही फास्टैग खरीद पाएंगें। और फास्टैग की सर्विसेस ले पाएंगें। हलाकि अगर आपके पास अभी पेटीएम का फास्टैग है तो आप इसे अभी 29 फरवरी तक यूज कर पाएंगें। क्योंकि 29 फरवरी के बाद ही RBI के द्वारा पाबंदियां लगा दी जाएगी। तो आप अगर दूसरे बैंक से फास्टैग लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं। जिससे आपकी फास्टैग की सर्विसेट बंद नहीं होगी। इसके साथ ही आप ऑफलाइन भी फास्टैग की सर्विसेस ले सकते हैं।

Paytm Payment Bank Latest News : पेटीएम पेमेंट्स बैंक यूजर्स के लिए बुरी खबर, अब पेटीएम हो जाएगा बंद

How to Port Paytm Fastag Another Bank 

आप अगर आपने पेटीएम फास्टैग को पोर्ट करना चाहते हैं। तो आप नीचे दिए गए विवरण को बिंदुओं के माध्यम से देख सकते हैं।

 

Exit mobile version