Physical Address

304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124

SSC CPO SI Bharti

SSC CPO SI Bharti 2024 : कर्मचारी चयन आयोग ने जारी की 4187 पदों पर बंपर भर्ती जल्द करें अप्लाई

SSC CPO SI Bharti – कर्मचारी चयन आयोग ने बंपर पदों पर भर्तियां आयोजित की है। जिसको लेकर तैयारी कर रहे छात्रों के बीच खुशी का माहौल बना हुआ है। काफी लम्बे समय से SSC CPO SI Bharti की भर्ती का इंतजार बना हुआ था, लेकिन अब SSC CPO SI Bharti का इंताजार खत्म हो गया है। इस भर्ती के लिए आप 4 मार्च से लेकर 28 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। SSC की भर्ती के लिए अगर आप इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हैं तो आप अपना आवेदन अंतिम तिथि से पहले ही कर लें।

SSC CPO SI Bharti
SSC CPO SI Bharti

SSC CPO SI Bharti 2024

आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग बहुत सी भर्तियों के लिए आवेदन मांगती है। अभी SSC की ओर से CPO SI की भर्ती के लिए कुल 4187 पदों पर नॉटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें सभी वर्गों के लिए सभी पदों में बांटा गया है। इसी के साथ सभी वर्गों की आवेदन शुल्क भी अलग – अलग रखी गई है। SSC द्वारा 5 विभागों के लिए CPO SI के पदों के लिए आवेदन मांगा गया है। अगर आप इच्छुक उम्मीवार हैं तो आप नीचे दिए गए विभागों के लिए अपना आवेदन जरूर करें।

  • CISF
  • CRPF
  • ITBP
  • SSB
  • BSF

SSC CPO SI Bharti Post Details

Post Name Sex  General EWS OBC SC ST Total
Delhi Police Male 56 13 30 17 09 125
Female 28 06 15 08 04 61
BSF Male 342 85 229 127 64 847
Female 18 05 12 07 03 45
CISF Male 583 144 388 215 107 1437
Female 65 16 43 24 12 160
CRPF Male 451 111 301 167 83 1113
Female 24 06 16 09 04 59
ITBP Male 81 25 83 35 13 237
Female 14 04 15 06 02 41
SSB पुरुष 36 06 09 03 05 59
Female 0 0 01 0 02 03

Application Form Important Date

SSC CPO SI में आवेदन करने की प्राम्भिक तिथि 4 मार्च 2024 से शुरू है। और आवेदन की करने की अंतिम तिथि 28 मार्च 2024 है। आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए अंतिम तिथि 29 मार्च 2024 है। किए गए आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए अंतिम तिथि 30 – 31 मार्च 2024 है।

Educational Qualification and Selection Process

शैक्षिणिक योग्यता की बात करें तो सभी पदों के लिए ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। लेकिन कुछ पदों के लिए जैसे दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए ग्रेजुएशन के साथ – साथ ड्राइविंग लाइसेंस होना बहुत ही जरूरी है। वैसे सभी पदों के लिए उम्मीवार का ग्रेजुएशन होना जरूरी है। सेलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो, सेलेक्शन प्रोसेस फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

  • टियर- I सीबीटी लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
  • टियर- II सीबीटी लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

Age Limitation

मांगे गए आवेदन के अनुसार उम्मीदवार की आयु की गणना 01.08.2024 के आधार पर की जाएगी। SI भर्ती के लिए उम्मीवार की न्युनतम आयु सीमा 20 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष मांगी गई है। इसके अतिरिक्त आयु सीमा में किसी प्रकार की छूट जारी नॉटिफिकेशन के अनुसार वर्गों के अनुसार दी जाएगी।

Physical Test

लिंग लंबाई चेस्ट दौड़ समय लम्बी कूद ऊंची कूद गोली चलाना बारी
पुरुष (जनरल/ओबीसी/एससी)पुरुष (एसटी) 170 सेमी162.5 सेमी 80-8577-82 100 मीटर 16 सेकेंड 3.65 मीटर 1.2 मीटर 4.5 मीटर 3
महिला (जनरल/ओबीसी/एससी)महिला (एसटी) 157 सेमी154 सेमी NA 100 मीटर 18 सेकेंड 2.7 मीटर 0.9 मीटर NA 3
Application Form Fee
How to Apply Form

इन सभी भर्तियों के लिए उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले SSC की अधिकारिक वेबसाइस पर जाना होता या लॉगिन करना होता है। अगर आपने पहले कभी SSC की परिक्षाओं के लिए आवेदन किया है। तो आपको अपनी पुरानी आईडी लॉगिन करनी है। अगर आप पहली बार फॉर्म अप्लाई कर रहे हैं। तो आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होता है।

  • आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Click Here पर जाकर Apply Online पर क्लिक करें।
  • आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा। जिसमे सभी मांगी गई जानकारी को भर देना है।
  • इसके साथ ही अपने सभी दस्तावेज और हस्ताक्षर फोटो को भी अपलोड कर देना है।
  • फिर आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • आपका फॉर्म पूरी तरह से आपके सामने आ जाएगा आपको एक बार क्रोस चेक कर लेना है
  • इसके बाद अपनी फीस पेंमेंट करना है और आपने फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *