5 New Update For WhatsApp – व्हाट्सएप यूजर्स के लिए पांच बड़े अपडेट हैं, अब आपका WhatsApp चलाना गजब का हो जाएगा। अगर आप भी व्हट्सएप पर किसी का फोटो मैसेज भेजते हो, और व्हट्सएप स्टेटस देखते हो, तो आपके लिए यह बहुत ही काम की जानकारी है। क्योंकि व्हट्सएप की तरफ से व्हट्सएप में कई सारे नए फीचर्स जोडे़ गए हैं। WhatsApp में नए अपडेट आने से अब व्हट्सएप का एक अलग ही अनुभव होगा। WhatsApp की ओर से कौन से नए अपडेट और फीचर्स जोड़े गए है। आइए इसके बारे में विस्तार से समझते और जानते हैं।

5 New Update For WhatsApp
आपको बता दें कि अब WhatsApp में एक नया सिक्योरिटी फीचर आ गया है। जिससे अब आप व्हट्सएप की प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेंगें। स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग सिस्टम WhatsApp में आने के बाद कोई भी व्यक्ति बिना आपकी परमिशन के आपकी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेगा।
डीपफेक कंटेंट को रोकने के लिए भी WhatsApp हेल्पलाइन शुरू करेगा। चैटबॉट के जरिए फेक कंटेंट को रिपोर्ट कर सकेगें यूजर्स, यह सर्विस चार लैंग्वेज में अवेलबल होगी। जैसा कि आपको पता होगा कि फिल्म एक्ट्रेस रशमीका मंदाना का डीपफेक वीडियो वॉयरल हुआ था। उसके बाद सचिन तेंदूलकर और हालही में विराट कोहली का भी हुआ था। इसी को देखते हुए व्हट्सएप ने यह कदम उठाए हैं। WhatsApp की परेंट कंपनी मेटा और मिसइनफॉर्मेशन कॉम्बैट एलायंस (MCA) ने पार्टनरशिप की है। यह हेल्पलाइन चैटबॉट के रूप में रहेगी, जो इंग्लिस के साथ तीन लोकल लैंग्वेज ( हिन्दी, तमिल और तेलगु ) मे शुरू होगी।
WhatsApp New Update जानिए नए फीचर्स
WhatsApp में एक और कमाल का फीचर जोड़ा गया है, जो अब व्हट्सएप यूजर्स के लिए बहुत ही कमाल का होने वाला है। अब व्हट्सएप में और भी स्टाइलिश टेक्स्टिगं के लिए कए नया फीचर जोड़ा गया है। WhatsApp Formatting Options इसमें आपको और भी कई तरह के नए टेक्स्टिंग का फीचर्स मिलेगा। जैसे WhatsApp में आपको किसी शब्द को बोल्ड करना है तो आप उस शब्द के आगे पीछे स्टार लगा देते हैं तो वह शब्द बोल्ड हो जाता है। ठीक इसी प्रकार व्हट्सएप में और भी कई तरह के और ऑप्शन जोडे़ गए हैं। इसका उपयोग आप आसानी से कर पाएंंगें।
WhatsApp का स्टेटस बार को भी कंपनी द्वारा बदला जाएगा। स्टेटस देखने का तरीका Stats Bar को रीडिजाइन किया जाएगा। और जल्द ही आप सभी व्हट्सएप यूजर्स को एक नए लुक में स्टेटस बार देखने को मिलेगा।