Bank Holiday – बैंक छुट्टियों को लेकर आरबीआई की ओर से Bank Holiday का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। आपको पता होगा कि यह महीना जाने वाला है, और मार्च महीनें को लेकर ही Bank Holiday का कैलेंडर जारी किया गया है। मार्च महीने में बहुत से त्यौहार पड़ रहे हैं, जिससे इस महीने में लगभग 14 दिन बैंक को में छुट्टियां रहेगीं। यह कैलेंडर आरबीआई के द्वारा जारी किया जाता है, और यह सभी बैंकों के लिए होता है। चाहे वह सरकारी बैंक हो या फिर प्राइवेट बैंक यह नियम सभी बैंकों के लिए लागू होता है। मार्च महीने में लगभग आधे महीने बैंक बंद रहेंगें।
Bank Holiday For 14 Days
आपको बता दें कि Bank Holiday का कैलेंडर जारी करने का एक बड़ा कारण है, कि बैंकों बहुत से काम होते हैं। और सभी तरह के पैसों का लेन देन भी बैंकों से ही होता है। लोग बिजनेस, व्यापार और भी कई प्रकार के काम करते हैं। जिसमें कभी भी पैसों की जरूरत पड़ सकती है, और ऐसे में अगर बैंक बंद होंगें तो क्या होगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आरबीआई बैंक होलीडे का कैलेंडर जारी करता है। जिससे आपको बैंकों की छुट्टियों के बारे में पता हो, और आप अपना काम बैंक छुट्टी से पहले ही कर लें। बैंक होलीडे का कैलेंडर प्रत्येक माह आरबीआई द्वारा जारी किया जाता है।
Bank Holiday Calendar List
मार्च माह में कई सारे पर्व हैं, जिससे इस बार इस महीने 14 दिनों की Bank Holiday रहेगा। मार्च महीने में 5 रविवार और 2 शनिवार, दूसरा शनिवार और चौथा शनिवार की छुट्टियां तो रहती है। इसके अलावा 7 दिन और भी बैंक बंद रहेगें। यह छुट्टियां सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंकों में रहेगी। चाहे कोई भी बैंक हो एसबीआई, एचडीएफसी, बीओबी, आईसीआईसीआई, कोटक सभी बैंकों में 14 दिन की छुट्टी रहेगी। इनमें से एक दो छुट्टियां ऐसी भी हैं जो कि सभी बैंकों में न रहकर कुछ ही राज्यों में रहती है।
WhatsApp New Update : व्हट्सएप के 5 नए अपडेट, क्या है नया सिक्योरिटी फीचर WhatsApp यूजर्स देखें
Bank Holiday List
मार्च महीने में किन – किन दिनों में बैंक बंद रहेगें। यहां पर RBI द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार Bank Holiday रहेगा।
- 1 मार्च को चापचूर कुट यह मिजोरम राज्य के सभी बैंक बंद रहेंगे.
- 3 मार्च को रविवार है सभी जगह बंद रहेंगे बैंक
- 8 मार्च को महाशिवरात्री की छुट्टी
- 9 मार्च को दूसरा शनिवार की छुट्टी
- 10 मार्च को रविवार की छुट्टी
- 17 को रविवार की छुट्टी
- 22 मार्च को बिहार दिवस की छुट्टी बिहार मे
- 23 मार्च को चौथा शनिवार की छुट्टी
- 24 मार्च को रविवार की छुट्टी
- 25 मार्च को होली सभी जगह
- 26 मार्च को याओसांग होली कुछ राज्यो के लिए
- 27 मार्च को भी होली विहार मे
- 29 मार्च को गुड फ्राइडे
- 31 मार्च को रविवार की छुट्टी।