Physical Address

304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124

Paytm Latest News Update

Paytm Latest News Update : पेटीएम यूजर्स के लिए बुरी खबर, अब पेटीएम की फास्टैग सर्विस का नहीं कर पाएंगे उपयोग

Paytm Latest News Update – RBI के बापंदियों के बाद Paytm पर दो बड़े अपड़ेट निकलकर सामने आ रहे हैं। जोकि 2 करोड़ पेटीएम ग्राहकों के लिए बहुत ही बुरी खबर है। क्योंकि अब मुश्किलें बढ़ने वाली है, क्योंकि फास्टैग के लिए वैलिड नहीं रहा पेटीएम, NHAI (National Highways Authority Of India) ने ऑथराइज्ड बैंकों की लिस्ट से पेटीएम का नाम हटा दिया है। अगर सीधे शब्दों में कहा जाए तो, अब आप पेटीएम से फास्टैग में रिचार्ज नहीं कर पाएंगें। और न ही पेटीएम नया फास्टैग जारी कर सकता है। NHAI के फैसले से लगभग 2 करोड़ यूजर्स को बड़ा झटका लगा है।

Paytm Latest News Update
Paytm Latest News Update

Paytm Latest News Update

आपको बता दें कि अगर आप भी एक पेटीएम यूजर्स हैं तो आपको दूसरी कंपनी से फास्टैग लेना पड़ेगा। क्योंकि NAHI द्वारा बैंकों की एक लिस्ट जारी की गई है। जिसमें पेटीएम का नाम नहीं है, यानी ‘पेटीएम’ Paytm को ऑथराइज्ड बैंकों की सूची से हटा दिया गया है। NAHI की ही एक कंपनी है, IHMCL (Indian Highway Management Company Limited) जिसकी तरफ से बैंकों की एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें पेटीएम का नाम नहीं है।

IHMCL ने जारी की फास्टैग के लिए बैंकों की नई लिस्ट

  • एयरटेल पेमेंट्स बैंक
  • IDFC फर्स्ट बैंक
  • इलाहाबाद बैंक
  • इंडियन बैंक
  • AU स्माल फाइनेंस बैंक
  • इंडसइंड बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • नागपुर नागरिक सहकारी बैंक
  • सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • कॉसमॉस बैंक
  • सारस्वत बैंक
  • इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक
  • साउथ इंडियन बैंक
  • फेडरल बैंक
  • Yes बैंक
  • जम्मू एवं कश्मीर बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • कर्नाटक बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • करूर वैश्य बैंक
  • केनरा बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • भारतीय स्टेट बैंक
  • फिनो पेमेंट्स बैंक
  • त्रिशुर जिला सहकारी बैंक
  • HDFC बैंक
  • यूको बैंक
  • ICICI बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • IDDI बैंक

Paytm Service Off 29 February 

अब यह 32 बैंकों की लिस्ट जारी करते हुए IHMCL ने ट्यूटर में एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि आज से ही आप इन ऑथराइज्ड बैंकों से ही फास्टैग खरीद पाएंगें। और फास्टैग की सर्विसेस ले पाएंगें। हलाकि अगर आपके पास अभी पेटीएम का फास्टैग है तो आप इसे अभी 29 फरवरी तक यूज कर पाएंगें। क्योंकि 29 फरवरी के बाद ही RBI के द्वारा पाबंदियां लगा दी जाएगी। तो आप अगर दूसरे बैंक से फास्टैग लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं। जिससे आपकी फास्टैग की सर्विसेट बंद नहीं होगी। इसके साथ ही आप ऑफलाइन भी फास्टैग की सर्विसेस ले सकते हैं।

Paytm Payment Bank Latest News : पेटीएम पेमेंट्स बैंक यूजर्स के लिए बुरी खबर, अब पेटीएम हो जाएगा बंद

How to Port Paytm Fastag Another Bank 

आप अगर आपने पेटीएम फास्टैग को पोर्ट करना चाहते हैं। तो आप नीचे दिए गए विवरण को बिंदुओं के माध्यम से देख सकते हैं।

  • पेटीएम से फास्टैग को पोर्ट करने के लिए आपको अपने बैंक के कस्टमर केयर को कॉल करें।
  • इसमें आपको फास्टैग को ट्रांसफर के लिए रिक्वेस्ट देना है।
  • अब आप कस्टमर केयर के अधिकारी को बताएं कि आप फास्टैग को स्विच करना चाहते हैं।
  • इसके बाद अधिकारी द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दें।
  • फिर अधिकारी आपको फास्टैग को दूसरे बैंक में पोर्ट कर देंगें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *